Demonetisation : Old notes of 500 and 1000 are being sold online for shocking price | वनइंडिया हिंदी

2017-11-07 185

After demonetization of 500 and 1000 rupees notes these currency were sent out of circulation. As the government announced demonetization the people deposited these notes in the banks. But, so far, there is such a huge amount of old notes that has not deposited in the bank and goes missing from the system. Now the news is that, these old notes are selling on the online website eBay. banned notes of 500 and 1000 are being sold online at shocking prices. Surprisingly the price of these notes are much more than its actual value. Watch this video for more details.


पिछले साल 8 नवंबर को नोटबंदी के बाद 500 और 1000 रुपए के नोट चलन से बाहर हो गए हैं. नोटबंदी के दौरान लोगों ने इन्हें बैंकों में जमा करा दिया था. लेकिन, अब तक बड़ी रकम ऐसी है जो सिस्टम में वापस नहीं आई. अब खबर है कि ये पुराने नोट ऑनलाइन बिक्री करने वाली वेबसाइट ईबे पर बिक रहे हैं. खास बात ये है कि इनकी बोली वास्तविक कीमत से ज्यादा है. पुराने नोटों का कलेक्शन रखने शौकीन इन नोटों के खरीदार बनते हैं. बड़े स्तर पर इनकी बोली लगाई जाती है. खास नोटों की वैल्यू भी बड़ी होती है. पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |

Free Traffic Exchange